प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा हटाने पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणियों पर पलटवार किया. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के सवाल पर कहा था कि “अरे भाई, यहां के लोगों से क्या वास्ता है?” खरगे की टिप्पणी का जिक्र करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया है, मैं पूछता हूं कि उन्हें क्यों लगता है कि जम्मू-कश्मीर का मामला प्रासंगिक नहीं है?
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ध्यान से सुन ले बिहार के कई युवा और बहादुर लोगों ने मातृभूमि के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. जम्मू-कश्मीर को बचाने के प्रयास में कितने युवा राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए घर लौटे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में भी कई बहादुर युवा जम्मू-कश्मीर की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने के बाद राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए लौटे हैं. लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि देश के एक कोने से दूसरे कोने का क्या मतलब है? यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा है. क्या आप ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं?" प्रधानमंत्री ने भीड़ से पूछा, भीड़ ने ज़ोर से जवाब दिया, "नहीं".
Our PM @narendramodi 's response to @INCIndia 's "tukde-tukde" gang owner @kharge on Kashmir! pic.twitter.com/9yWXUoNQWZ
— Neetu Garg (Modi Ka Parivar) (@NeetuGarg6) April 7, 2024
अमित शाह ने भी साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि खरगे ने जो कहा वह "शर्मनाक" है. उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर हर राज्य और नागरिक का अधिकार है, जैसे केंद्र शासित प्रदेश के लोगों का देश के बाकी हिस्सों पर अधिकार है.
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, भाजपा 17 सीटों पर और उसकी सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) या जेडी (यू) 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) एक-एक सीट से चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं