विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

"पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची", G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है.  G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ. भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए.

"पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची", G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह बोले PM मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत मंडपम में G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते हैं तो भारत के लिए नए अवसर, नए मार्केट मिलते हैं. जिसका फायदा देश के युवा पीढ़ियों को होता है.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है.  G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ. भारत के प्रयास से ब्रिक्स में 6 नए देश शामिल हुए. आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है. आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं. 

हमारे आयोजन को देखकर दुनिया चकित है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि G-20 के आयोजन को और भारत ने उसको जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है. लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है.  

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की तरफ से विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. यह हमारे समाज के पिछड़े लोगों के लिए रोजगार के अवसर लेकर आएंगे. रोजगार मेला के तहत लाखों युवाओं को रोजगार दिए गए हैं. देश को नया संसद भवन मिला है. नए संसद भवन में नया विधेयक पारित हुआ जिसने लोगों को गर्व से भर दिया. महिला आरक्षण बिल संसद में पास हुआ. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com