प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह लद्दाख के लेह पहुंचे हैं. बिना किसी पूर्व जानकारी के पीएम मोदी के पहुंचने से हर कोई हैरान था. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को जवानों की हौसलाअफजाई की उनकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने वहां के हालातों का जायजा लिया और जवानों को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी जवानों के बीच पहुंच गए. पीएम मोदी के पहुंचते ही जवानों ने वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. समाचार एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi among soldiers after addressing them in Nimmoo, Ladakh. pic.twitter.com/0rC7QraWTU
— ANI (@ANI) July 3, 2020
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम है. उन्होंने अभी पिछले महीने के आखिरी रविवार को ही अपने रेडियो प्रोग्राम में 'मन की बात' में कहा था कि लद्दाख में हुई झड़प का चीन को उचित जवाब दे दिया गया है.
पीएम मोदी ने रविवार को कहा था, 'लद्दाख में भारत की जमीन पर आंख डालने वालों को सही जवाब दे दिया गया है. अगर भारत को दोस्ती निभानी आती है तो उसे ऐसे मौकों पर सही जवाब भी देना आता है. हमारे बहादुर सैनिकों ने यह साफ कर दिया कि वो किसी को भी भारत माता की आन पर आंच नहीं डालने देंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं