पीएम मोदी करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख में हैं. पीएम ने सबसे पहले द्रास पहुंच शहीदों को नमन किया. इससे पहले लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी. भारत की जीत की 'रजत जयंती' के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक करगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी करगिल युद्ध स्मारक पहुंचे और करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह मे शामिल हुए. पीएम मोदी द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरें, जहां सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल होने के बाद 'शहीद मार्ग' (वॉल ऑफ फेम) का दौरा किया.
Live Updates :
करगिल में सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई ; पीएम मोदी
करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "करगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था. हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था. भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था. बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई. "
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा : पीएम मोदी
करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है. वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है. लेकिन आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
हमारी सेना ज्यादा सक्षम हुई ; पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थियां पहले से अलग है, ऐसे में हमारी सेना को हथियारों और उपकरणों के साथ कार्यशाली और व्यवस्थाओं में आधुनिक होना चाहिए. इसलिए देश डिफेंस सेक्टर में बड़े बदलाव की राह देख रहा था, सेना भी इसकी मांग कर रही थी. लेकिन बदकिस्मती से इसे पहले इतना महत्व नहीं दिया गया. बीते दस सालों में हमने इस क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता बनाई. आज हमारी सेना ज्यादा सक्षम हुई है और आत्मनिर्भर भी हो रही है.
लद्दाख के विकास पर जोर: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार निरंतर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है. बीते पांच वर्षों में हमने लद्दाख के बजट को 1100 करोड़ से बढ़ाकर 6000 करोड़ कर दिया. ये पैसा आज लद्दाख के लोगों के विकास में, सुविधाएं बढ़ाने में काम आ रहा है. बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार समेत लद्दाख में हर दिशा में दृश्य और परिदृश्य बदल रहा है. जल जीवन मिशन की वजह से लद्दाख के 90 फीसद से ज्यादा घरों में पाइप से पीने का पानी पहुंच रहा है. लद्दाख के युवाओं को बढ़िया शिक्षा मिले, इसके लिए सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है. फोर जी नेटवर्क का विस्तार भी हो रहा है. जोजिला टनल का काम भी जारी है. नेशनल हाइवे पर भी ऑल वेदर कनेक्टिविटी हो जाएगी.
आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर. विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त कर के ही रहेगा. कुछ ही दिन बाद इस 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है. बड़े सपनों की बात कर रहा है. यहां की पहचान जी20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक के लिए हो रही है. जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख में टूरिज्म सेक्टर भी बढ़ रहा है. दशकों बाद कश्मीर सिनेमा हॉल खुला है. धरती का हमारा स्वर्ग शांति और सोहार्द की तरफ बढ़ रहा है. विकास की नई धारा बनी है. शिंकुला टनल के निर्माण का काम शुरू हुआ है. इसके जरिए लद्दाख हर मौसम में पूरे देश से कनेक्ट रहेगा.
शहीदों के नाम अमिट रहते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने करगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती करगिल के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है. करगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिया बलिदान अमर होता है. दिन, महीने और सदियां भी गुजरती है और मौसम भी बदलते हैं लेकिन देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं. ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा ऋणी है, ये देश उनके प्रति कृतज्ञ है. मेरा सौभाग्य है कि मैं करगिल युद्ध के समय अपने सैनिकों के बीच था. आज मैं फिर से करगिल की धरती पर हूं तो वो स्मृतियां मेरे मन में फिर ताजी हो गई. मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी उंचाई पर इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया. मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी वीरों को प्रणाम करता हूं. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने करगिल में देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.
पीएम मोदी पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए
पीएम मोदी ने 25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर करगिल युद्ध स्मारक पर करगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम मोदी पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए.
पीएम मोदी ने करगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
25वें करगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर करगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन
पीएम मोदी ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों का नमन किया. करगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है और बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है. करगिल विजय दिवस भारतीयों के लिए बेहद खास है, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिवस 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की याद में मनाया जाता है. 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी द्रास पहुंचे हैं. श्रद्धांजलि समारोह के बाद शिंकुला सुरंग परियोजना का उद्घाटन करके वर्चुअली इसकी शुरुआत करेंगे.
हर साल मनाया जाता है करगिल विजय दिवस
करगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है और बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है. करगिल विजय दिवस भारत में एक महत्वपूर्ण दिवस है, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. यह दिवस 1999 में करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की याद में मनाया जाता है.
भारतीय नौसेना प्रमुख ने कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर करगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी.
करगिल विजय दिवस पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
द्रास, कारगिल (लद्दाख): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर करगिल का दौरा करेंगे. जिसके मद्देनजर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
#WATCH द्रास, कारगिल (लद्दाख): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल का दौरा करेंगे। जिसके मद्देनजर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। pic.twitter.com/3ZFQYhL1I2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जवानों को किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं. उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा."
सेना प्रमुख द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा किया
सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घुसपैठ रोधी और आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल बलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया. सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीओएएस जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चिनार कोर के अग्रिम स्थलों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.’’ सेना ने कहा कि सीओएएस ने कमांडरों और जवानों के साथ बातचीत भी की.
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने के अवसर पर बधाई दीं
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध के 25 वर्ष होने के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी कर्मियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं. जनरल चौहान ने रेखांकित किया कि 'सेना के तीनों अंग एक बड़े सुधार की दहलीज पर हैं, जो संगठनात्मक, संरचनात्मक, वैचारिक से लेकर सांस्कृतिक तक के स्तर पर हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘इन सुधारों का अंतर्निहित उद्देश्य युद्ध दक्षता में सुधार करना और सशस्त्र बलों को हर समय युद्ध के लिए तैयार रखना है. हमें पुरानी प्रथाओं को छोड़ने और नयी प्रथाओं को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए. सुधारों का आकार और रूपरेखा भारतीय परिवेश और चुनौतियों की विशिष्टता को प्रतिबिंबित करना चाहिए.'
कारगिल विजय दिवस' की पूर्व संध्या पर आयोजित 'मशाल रैली' में शामिल हुए जेपी नड्डा
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में एक मशाल रैली का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल हुए. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक और बहुत ही दूरगामी प्रभाव छोड़ने वाले कार्यक्रम में आप सभी के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला. आज से 25 साल पहले हमने कारगिल पर विजय हासिल की थी और भारत के सम्मान की रक्षा की थी. हम कारगिल विजय दिवस को रजत जयंती के रूप में मनाएंगे."
पीएम मोदी का कारगिल वजय दिवस कार्यक्रम
- मेजर जनरल मलिक ने कहा कि पीएम मोदी 26 जुलाई की सुबह द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरेंगे.
- द्रास ब्रिगेड हेलीपैड सेना के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे.
- पीएम मोदी कारगिल युद्ध स्मारक के लिए रवाना होने से पहले एक कक्ष में आराम करेंगे.
- पीएम मोदी शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे
- इसके बाद 'शहीद मार्ग' (वॉल ऑफ फेम) का दौरा करेंगे.
- पीएम मोदी आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे.
- कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे पीएम मोदी.
- इस दौरान पीएम मोदी 'शिंकू ला सुरंग' का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख जाएंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया. भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी. भारत की जीत की 'रजत जयंती' के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज
आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है. भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में विजय हासिल की थी. भारत की जीत की 'रजत जयंती' के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख जाएंगे.