विज्ञापन

हर भारतवासी की तरफ से हमारे वीर सैनिकों को सैल्यूट: राष्ट्र के नाम संबोधन में PM मोदी

मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं: PM मोदी

PM मोदी

Pt Modi's Address: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हर भारतवासी को सैल्यूट करते हुए कहा कि "मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, खुफिया एजेंसियों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनके साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं."

'हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम...'

पीएम ने आगे कहा कि "हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारे बेटी बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है."

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम ने कहा कि "जब पाकिस्तान की तरफ गुहार लगाई गई. जब पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है."

ऑपरेशन सिंदूर से क्या मिला

  • रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया.
  • न्यू एज वॉरफेयर में भारत ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है.
  • मेन इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हो गई है.
  • दुनिया देख रही है कि 21वीं में मेन इन इंडिया डिफेंस इक्विपेमेंट का समय आ गया है.
Latest and Breaking News on NDTV

'जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित...'

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ गुहार लगाई गई तो पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

"ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी"

पीएम मोदी ने आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने को लेकर कहा कि बहालपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में जो बड़े आतंकी हुए हैं, चाहे 9/11 हो, या लंदन ट्यूब ब्लास्ट हो सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने आतंकियों पर बरसते हुए कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए.

ये भी पढ़ें- हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता हैः PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com