केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा राज्यसभा में की गई 'ये लोग देश को बिहार बनाना चाहते हैं' वाली टिप्पणी पर कई विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है. राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम करने में लगी हुई है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीयूष गोयल के बयान पर कहा कि ये लोग बिहार को अपमानित करने वाले लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग बिहार को घृणा की दृष्टि से देखते हैं. उनकी टिप्पणी बिहार के प्रति उनकी नफरत दिखाता है.
#WATCH | "संसद में पीयूष गोयल का बयान बिहार के प्रति उनकी नफरत को दिखाता है..": #TejashwiYadav pic.twitter.com/WvZut9oAv1
— NDTV India (@ndtvindia) December 21, 2022
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, "इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें!" केंद्रीय मंत्री श्री @PiyushGoyal जी का सदन में यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, पूर्वाग्रह और एलिटिज़्म से भरा है. यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की भी पोल खोलता है. इसके लिए केंद्र सरकार और पीयूष गोयल जी समस्त बिहार से माफ़ी माँगें.
"इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें!"
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 21, 2022
केंद्रीय मंत्री श्री @PiyushGoyal जी का सदन में यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण, दंभपूर्ण, पूर्वाग्रह और एलिटिज़्म से भरा है। यह भाजपा के राष्ट्रवादी ढोंग की भी पोल खोलता है।
इसके लिए केंद्र सरकार और पीयूष गोयल जी समस्त बिहार से माफ़ी माँगें। pic.twitter.com/O3KrbJlPd2
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री @PiyushGoyal द्वारा किए गए बिहार के अपमान पर सदन में तिलमिला उठे माननीय से सांसद श्री @manojkjhadu जी! अब पीयूष गोयल तुरंत बिना अगर मगर के बिहारवासियों से माफ़ी माँगें! बिहार भाजपा के नेता क्यों इस अपमान पर मुंह में दही जमाए बैठे हैं?"
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री @PiyushGoyal द्वारा किए गए बिहार के अपमान पर सदन में तिलमिला उठे माननीय से सांसद श्री @manojkjhadu जी!
अब पीयूष गोयल तुरंत बिना अगर मगर के बिहारवासियों से माफ़ी माँगें!
बिहार भाजपा के नेता क्यों इस अपमान पर मुँह में दही जमाए बैठे हैं?
इस मुद्दे पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी एक पत्र लिखा है. दरअसल मनोज झा राज्यसभा में अपना पक्ष रख रहे थे, तभी बीच में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें'. इस टिप्पणी का मनोज झा ने विरोध किया और कहा कि आप मुझ पर टिप्पणी कर लें, लेकिन मेरे राज्य बिहार को लेकर ऐसी टिप्पणी ना करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं