नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन का केंद्र सिंघु बॉर्डर को ही बनाया गया है.नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने आज विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. लेकिन रैली से पहले ही 5,000 किसानों ने मार्च करने के लिए दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर बैरिकैडिंग तोड़कर पैदल ही रैली शुरू कर दी है. प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी मौजूद हैं. हजारों लोग पैदल ही, झंडों के साथ मार्च कर रहे हैं.
गणतंत्र दिवस पर रैली के दौरान किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली की ओर जाते हुए.
किसान गाजीपुर की सीमा पर एक अवरोधक तोड़ने का प्रयास करते हुए.
केंद्र के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में 'किसान गणतंत्र परेड' के लिए गाजीपुर की सीमा पर ट्रैक्टरों की कतार लग गई.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर अक्षरधाम की ओर बढ़ते हुए.
बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ 'किसान गणतंत्र परेड' के दौरान प्रदर्शन किया.
गणतंत्र दिवस पर 'किसान गणतंत्र परेड' के दौरान सिंघू सीमा पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार साथी किसानों पर फूल बरसाते हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं