विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ, दो माह में कीमतों में पहली कटौती

पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हुआ, दो माह में कीमतों में पहली कटौती
प्रतीकात्मक फोटो।
नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में आज 89 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं डीजल के दाम 49 पैसे लीटर घटाए गए हैं। यह ईंधन के दामों में दो माह में पहली कटौती है।

दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। अभी यह 65.65 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन आयल कारपोरेशन ने यह घोषणा की। इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रुपये लीटर से घटकर 54.70 रुपये लीटर हो जाएगा।

इससे पहले 16 जून को पेट्रोल के दाम पांच पैसे लीटर व डीजल के 1.26 रुपये लीटर बढ़ाए गए थे। एक मई से चार बार की वृद्धि में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर और डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढ़े हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट्रोलियम दाम, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, पेट्रोल 89 पैसा सस्ता, डीजल के दाम 49 पैसे घटे, इंडियन आइल कार्पोरेशन, Petrolium, Petrol-Diesel Prices
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com