विज्ञापन

दर्दनाक! मुंबई में बाइक की बस से टक्कर में एक व्यक्ति का हाथ कटा

अचानक एक गली से मुख्य सड़क पर आ गए और बस से टकरा गए. टक्कर के कारण, वे गिर गए और उनका बायां हाथ बस के पिछले पहिए के नीचे कुचल गया.

दर्दनाक! मुंबई में बाइक की बस से टक्कर में एक व्यक्ति का हाथ कटा

मुंबई में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब अंधेरी में एक बीएमसी बस के पहिए के नीचे आने से 35 वर्षीय व्यक्ति का बायां हाथ कट गया. यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई जब इस्माइल सूरतवाला अपने दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहा था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि सूरतवाला की बाइक एक गली से निकल रही थी. तभी उसकी बाइक बेस्ट बस के पिछले हिस्से से टकरा गई. उसका बायां हाथ पहिए के नीचे कुचल गया और कट गया. बस जैसे ही सिग्नल पर पहुंची सूरतवाला, जो अपने दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, अचानक एक गली से मुख्य सड़क पर आ गए और बस से टकरा गए. टक्कर के कारण, वे गिर गए और उनका बायां हाथ बस के पिछले पहिए के नीचे कुचल गया.

घायल मोहम्मद अली रोड निवासी को होली स्पिरिट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और उसे एमआईडीसी पुलिस थाने में खड़ा कर दिया गया है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बस को निजी ठेकेदारों से खरीदी गई वेस्ट लीज के तहत चलाया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: