विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2021

'ओमिक्रोन' के अलर्ट के बीच द.अफ्रीका से डोंबिवली लौटा व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर से आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि फिलहाल मरीज को मनपा के आइसोलेशन रूम में रखा गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं.

'ओमिक्रोन' के अलर्ट के बीच द.अफ्रीका से डोंबिवली लौटा व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के डोंबिवली में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर से आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर से आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि फिलहाल मरीज को मनपा के आइसोलेशन रूम में रखा गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं. मनपा की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रतिभा पानपाटिल ने बताया कि मरीज के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मुंबई भेजा जा रहा है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह ओमिक्रोन से संक्रमित है या नहीं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत से ही दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के नए ​वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस मिल रहे थे, जिसके बाद यह वहां फिर से फैल गया. आलम यह है कि फिलहाल विश्वभर में यह संक्रमण फैल रहा है. ल्याण-डोम्बीवली नगर निगम (केडीएमसी) के एक अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से डोम्बीवली आया था.

क्या PCR टेस्ट में पकड़ा जा सकता है कोरोना का 'Omicron' वैरिएंट? क्या कहता है WHO...

फिलहाल तक यह माना जा रहा है कि इस वेरिएंट के लक्षण काफी माइल्ड हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया था कि यह वेरिएंट भारत में कोविड के उचित व्यवहार के लिए एक चेतावनी हो सकता है. 

कोविड के नए संक्रमण ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, नई गाइडलइंस जारी

उन्होंने कहा था कि इस वेरिएंट से लड़ने के लिए विज्ञान आधारित रणनीति की जरूरत होगी. बेहतर होग कि वयस्को का पूर्ण टीकाकरण हो, सामूहिक समारोह में जाने से बचा जाए, व्यापक जीनोम सिक्वेंसिंग हो और इसके अलावा मामलों में असामान्य वृद्धि पर नजर रखी जाए.

दक्षिण अफ्रीका: नए कोविड वेरिएंट से बचने के लिए देशभर में वैक्सीन लगाना हो सकता है अनिवार्य

उधर भारत सरकार ने भी दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके तहत अब ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर यात्रा से पहले पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री और सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म जमा करना होगा. यात्रियों को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर ने​गेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. 'जोखिम श्रेणी वाले देशों' को छोड़कर अन्य देशों के यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी और उन्हें 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com