विज्ञापन

पीपल्स पल्स EXIT POLL: दिल्ली में BJP को किसने दिया छप्परफाड़ वोट, देखिए पूरी लिस्ट

Peoples Pulse Exit Poll : पीपल्‍स पल्‍स एजेंसी का अनुमान है कि बीजेपी को इस बार दिल्‍ली की 70 सीटों में से 60 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार भी खाली हाथ रहने का अनुमान जताया गया है.

पीपल्स पल्स EXIT POLL: दिल्ली में BJP को किसने दिया छप्परफाड़ वोट, देखिए पूरी लिस्ट
Peoples Pulse EXIT POLL : बीजेपी को 60 सीटें मिल सकती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को इस बार बंपर सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. पीपल्स पल्स एजेंसी के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली की 70 सीटों में से 60 सीटों तक मिल सकती हैं.

पल्स पल्स एग्जिट पोल : किसने दिया, कितना वोट

समुदायआप (AAP)भाजपा+ (BJP+)कांग्रेस (CONG)अन्य (OTHERS)
यूपी/बिहार-पूर्वांचल34.5%54.0%6.3%2.4%
दिल्ली स्थानीय30.2%47.6%7.8%5.6%
उत्तर भारतीय22.1%54.6%8.1%2.8%
हरियाणवी30.2%57.3%7.2%5.2%
पहाड़ी/उत्तराखंडी22.1%70.3%3.1%4.5%
पंजाबी50.2%43.6%5.3%0.9%
मारवाड़ी31.6%51.5%8.7%8.2%
उत्तर पूर्व22.1%62.0%13.5%2.4%
दक्षिण भारत40.4%33.9%11.3%14.4%
कश्मीरी पंडित25.0%44.1%13.8%17.1%


पीपल्‍स पल्‍स एजेंसी का अनुमान है कि बीजेपी को इस बार दिल्‍ली की 70 सीटों में से 60 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को इस बार भी खाली हाथ रहने का अनुमान जताया गया है.

बीजेपी के नेता दिल्‍ली की चुनावी रैलियों में 50 से 55 सीटों का अनुमान लगाते रहे हैं. लेकिन इतनी बंपर सीटों का अनुमान शायद ही किसी बीजेपी नेता ने लगाया होगा.

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव 2025 संपन्‍न हो गए हैं और 5 बजे तक कुल 57.7% मतदान हुआ है. सबसे ज्‍यादा मुस्तफाबाद सीट पर 66.7% वोटिंग हुई है, तो वहीं करोल बाग विधानसभा सीट पर सबसे कम 47% वोट पड़े हैं. मतगणना 8 फरवरी को होगी, तब पता चलेगा कि इस बार दिल्‍ली में किसकी सरकार बनने जा रही है और एग्जिट पोल्‍स के रुझान कितने सही साबित होते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: