राम नाइक की फाइल तस्वीर
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दे दिया। राम नाईक ने बिजली चोरी के बारे में कहा कि बिजली चोरों को बीच चौराहे पर खड़ा कर देना चाहिए और उन्हें जूतों से मारना चाहिए।
राज्यपाल के विवादित बोल से कार्यक्रम में मौजूद लोग सन्न रह गए। राज्यपाल पहले भी प्रदेश सरकार के बारे में समय-समय पर वक्तव्य देते रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कभी उन पर पलटवार नहीं किया, और वह अच्छे संबंध का हवाला देते रहे हैं।
इस बयान के बाद राज्यपाल खुद घिर गए हैं। संवैधानिक पद पर आसीन राज्यपाल अब इस बयान पर क्या सफाई देंगे, यह देखने वाली बात होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राम नाइक, यूपी गवर्नर, उत्तर प्रदेश राज्यपाल, बिजली चोरी, Ram Naik, UP Governor, Uttar Pradesh Governor, Power Theft