विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2020

PDP नेता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- प्रधानमंत्री ने महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला की जल्द रिहाई का दिया आश्वासन

संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले लावे ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया.

PDP नेता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- प्रधानमंत्री ने महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला की जल्द रिहाई का दिया आश्वासन
पीडीपी नेता ने पीएम मोदी से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य नजीर अहमद लावे (Najeer Ahmed Lave) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) सहित सभी राजनीतिक नेताओं को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले लावे ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और उनसे उमर, महबूबा और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल सहित सभी बंदियों को रिहा करने का अनुरोध किया.

जम्मू-कश्मीर : 7 महीने बाद बेटे उमर अब्दुल्ला से मिलते ही भावुक हो गए फारुख अब्दुल्ला

नजीर अहमद लावे ने कहा, “मैंने केंद्र शासित प्रदेश और उसके बाहर हिरासत में लिए गए सभी युवकों को रिहा करने का अनुरोध किया है.” लावे ने कहा कि उन्हें यह आश्वासन मिला कि सभी राजनीतिक बंदियों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का अनुरोध किया है.”

VIDEO: जम्मू-कश्मीर के 3 पूर्व मुख्यमंत्री फौरन रिहा हों- विपक्षी दल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
PDP नेता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- प्रधानमंत्री ने महबूबा मुफ्ती-उमर अब्दुल्ला की जल्द रिहाई का दिया आश्वासन
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com