विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

CM भगवंत मान की चेतावनी के बाद झुके PCS अधिकारी, ‘सामूहिक आकस्मिक अवकाश’ का निर्णय लिया वापस

वेणुप्रसाद ने कहा कि PCS अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई. संघ के अध्यक्ष रजत ओबेरॉय ने भी कहा कि वे सामूहिक आकस्मिक अवकाश के अपने आह्वान को वापस ले लेंगे.

CM भगवंत मान की चेतावनी के बाद झुके PCS अधिकारी, ‘सामूहिक आकस्मिक अवकाश’ का निर्णय लिया वापस

अपने सहकर्मी की ‘‘अवैध'' गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक अवकाश पर गए पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना विरोध प्रदर्शन वापस लेने का फैसला किया. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणुप्रसाद ने कहा कि पीसीएस अधिकारी तत्काल काम पर लौटेंगे. वेणुप्रसाद ने कहा कि पीसीएस अधिकारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई. संघ के अध्यक्ष रजत ओबेरॉय ने भी कहा कि वे सामूहिक आकस्मिक अवकाश के अपने आह्वान को वापस ले लेंगे.

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री मान ने सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर गए पीसीएस अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे दोपहर दो बजे तक ड्यूटी पर लौट आएं, अन्यथा उन्हें निलंबित किया जा सकता है. राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना में पीसीएस अधिकारी नरिंदर सिंह धालीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अधिकारियों के सोमवार से पांच दिवसीय सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने के कारण राज्य में प्रशासनिक कार्यालयों में सेवाएं प्रभावित होने के बाद मान का यह कड़ा रुख सामने आया है.

सतर्कता ब्यूरो ने बताया था कि लुधियाना में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के पद पर तैनात धालीवाल को शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो ने ट्रांसपोर्टर्स से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पीसीएस अधिकारी संघ ने दावा किया था, ‘‘पीसीएस अधिकारी को अवैध, गलत तथा मनमाने ढंग से और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना गिरफ्तार किया गया है.''

ये भी पढ़ें-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी और जिनपिंग की मुलाकात का दुनिया के लिए क्या है मतलब? कितना बदलेगा वर्ल्ड ऑर्डर
CM भगवंत मान की चेतावनी के बाद झुके PCS अधिकारी, ‘सामूहिक आकस्मिक अवकाश’ का निर्णय लिया वापस
आरजी कर विरोध : जूनियर डॉक्टर सोमवार को सीएम ममता से मिलेंगे, भूख हड़ताल नहीं लेंगे वापस 
Next Article
आरजी कर विरोध : जूनियर डॉक्टर सोमवार को सीएम ममता से मिलेंगे, भूख हड़ताल नहीं लेंगे वापस 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com