विज्ञापन

⁠पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का जज

Supreme Court New Judge ⁠Justice K Vinod Chandran: जस्टिस चंद्रन को पदोन्नत करके पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. वह 29 मार्च 2023 से इस पद पर कार्यरत हैं.

⁠पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का जज

Supreme Court New Judge ⁠Justice K Vinod Chandran: पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. यह घोषणा सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की. कॉलेजियम ने इसकी सिफरिश की थी. के विनोद चंद्र की नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 33 हो जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है.

कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा था, ‘‘जस्टिस चंद्रन ने 11 साल से अधिक समय तक हाई कोर्ट के जज के रूप में और एक साल से अधिक समय तक एक बड़े हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में काम किया है. हाई कोर्ट के जस्टिस और चीफ जस्टिस के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कानून के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया है.''

कौन हैं जस्टिस चंद्रन?

जस्टिस चंद्रन को पदोन्नत करके पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. वह 29 मार्च 2023 से इस पद पर कार्यरत हैं. पटना हाई कोर्ट से पहले वो केरल हाई कोर्ट के जज के रुप में 10 साल तक काम किया. केरल हाईकोर्ट का अब तक सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं था. यह कमी न्यायमूर्ति चंद्रन की नियुक्ति से पूरी हो हो गई. वे केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीशों में वरिष्ठता में पहले स्थान पर थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com