विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

पठानकोट : मिरथल छावनी में सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर चला दी गोली, दो की मौत

पंजाब में पठानकोट (Pathankot) जिले की मिरथल (Mirthal) छावनी में सोमवार को सेना के एक जवान ने अपने दो साथियों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी.

पठानकोट : मिरथल छावनी में सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर चला दी गोली, दो की मौत
भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र कानून के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पठानकोट :

पंजाब में पठानकोट (Pathankot) जिले की मिरथल (Mirthal) छावनी में सोमवार को सेना के एक जवान ने अपने दो साथियों की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 22 वर्षीय सिपाही ने सोमवार तड़के पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के दो हवलदारों पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं. चार साल से सेना में सेवा दे रहा आरोपी सिपाही अपना सर्विस हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया.

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलीबारी किस वजह से हुई. नायक रैंक के सेना के एक अधिकारी ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि जब वे सो रहे थे तो उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ घटना के बारे में तुरंत अपने वरिष्ठों को सूचित किया और घायलों को पठानकोट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और सेना के जवानों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया और आरोपी को छावनी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र कानून के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: