महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के एक परिचालक को शराब पीने के लिए लातूर में बीच रास्ते में ही अपनी बस छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस्मानाबाद में लातूर और कलांब के बीच गुरुवार सुबह हुई.
अधिकारी ने कहा, ‘‘परिचालक ने बस को कटगांव गांव में रुकवाया और वह उतर गया. एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे एक स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा. ''
एमएसआरटीसी के उस्मानाबाद मंडल यातायात नियंत्रक ने कहा, ‘‘ ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात का पता चलने पर मेडिकल जांच के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया है. बस में कुल 38 यात्री सवार थे.''
यह भी पढ़ें -
-- बाज़ार 'अच्छी तरह विनियमित' हैं : अडाणी शेयर क्रैश पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
-- जोशीमठ की तरह ही जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भी घरों में दिखने लगी दरारें, प्रशासन ने भेजी टीम