
पूरा टिकट खरीदने वाले यात्रियों (रियायती यात्रियों को छोड़कर) को, जो एसटी पर लंबी और मध्यम दूरी (150 किमी से अधिक) की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण कराते हैं, उन्हें टिकट किराए में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ये योजना दिवाली और गर्मियों की छुट्टियों के पीक सीजन को छोड़कर पूरे साल जारी रहेगी. ये योजना 1 जुलाई से शुरू की जा रही है. हालांकि, परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष श्री प्रताप सरनाईक ने यात्रियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है.
1 जून को एसटी की 77वीं वर्षगांठ पर परिवहन मंत्री और एसटी निगम के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घोषणा की थी कि कम पीक सीजन के दौरान लंबी दूरी की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण कराने पर उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही 1 जुलाई से सभी प्रकार की बसों के लिए ये योजना लागू की जा रही है. बेशक, ये योजना केवल उन यात्रियों पर लागू होगी जिन्होंने पूरा टिकट खरीदा है.
आषाढ़ी एकादशी और गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों के लिए लाभ
आगामी आषाढ़ी एकादशी और गणपति उत्सव के लिए अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्री इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर यात्री राज्य भर से पंढरपुर जाने वाली नियमित बसों के लिए आरक्षण कराते हैं, तो उन्हें 1 जुलाई से अपने टिकट किराए पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. हालांकि, ये छूट अतिरिक्त बसों के लिए लागू नहीं होगी. इसी तरह, गणपति उत्सव के लिए कोंकण जाने वाले चकरमणि यात्री भी अग्रिम आरक्षण कराने के बाद इस टिकट का लाभ उठा सकते हैं.
ई-शिवनेरी यात्रियों के लिए लाभ
मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली एसटी की प्रतिष्ठित ई-शिवनेरी बस में पूरा टिकट खरीदने वाले यात्री इस योजना का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.
जो यात्री पहले से आरक्षण कराते हैं, उन्हें सीधे टिकट काउंटर पर, एसटी की आधिकारिक वेबसाइट public.msrtcors.com पर या मोबाइल ऐप msrtc Bus Reservation के माध्यम से टिकट बुक करने पर 15% की छूट मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं