अवैध रूप से जीवित जानवरों को बैंकॉक से ला रहे एक यात्री को चेन्नई हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने रोका. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें एक पुरुष यात्री के बारे में खुफिया सूचना मिली थी जो उड़ान संख्या टीजी-337 पर जीवित जानवरों के साथ बैंकॉक से आ रहा था.
सीमा शुल्क अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से एक डी ब्रेज़ा का बंदर, 15 किंग स्नेक, पांच बॉल पायथन और दो एल्डब्रा कछुआ बरामद किया. अधिकारियों ने कहा कि जीवित जानवरों को अवैध रूप से आयात किया गया था और उन्हें पशु संगरोध और प्रमाणन सेवाओं (एक्यूसीएस) के परामर्श के बाद थाई एयरवेज के माध्यम से मूल देश में वापस भेज दिया गया है.
डी ब्रेज़ा का बंदर एक बड़ा प्राइमेट है, जो अफ्रीका का मूल निवासी है. उनका नाम फ्रेंको-इतालवी खोजकर्ता पियरे सावोर्गन डी ब्रेज़ा के नाम पर रखा गया था.
किंग स्नेक दक्षिणपूर्वी कनाडा से इक्वाडोर में पाए जाने वाले मध्यम आकार से बड़े स्थलीय सांप हैं. वे गैर विषैले होते हैं और एक आहार होता है जिसमें छोटे स्तनधारी, पक्षी, छिपकली, उभयचर आदि शामिल होते हैं. जबकि बॉल पायथन पालतू जानवरों के रूप में रखे जाने वालों में सबसे लोकप्रिय सांप प्रजाति है. हर बॉल अजगर का एक अनोखा पैटर्न होता है, जैसे इंसानों पर उंगलियों के निशान.
एल्डब्रा कछुआ दुनिया में सबसे ज्यादा जीवित रहने वाली प्रजातियों में से एक है, ये 250 किलोग्राम तक और 150 साल तक की आयु तक पहुंच सकता है. यह हिंद महासागर में एल्डब्रा द्वीप पर पाए जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं