विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

इच्छामृत्यु मामले पर संसद में बहस होगी : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

इच्छामृत्यु मामले पर संसद में बहस होगी : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा
नई दिल्ली: इच्छामृत्यु के मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि इस मामले में संसद में बहस होगी। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को जुलाई तक टाल दिया। पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि लॉ कमीशन ने कुछ सुरक्षा उपायों के साथ पेसिव एथोनेसिया के लिए सहमति दे दी है। केंद्र सरकार ने एक हफ्ते का समय मांगते हुए कहा कि लॉ कमीशन की रिपोर्ट को कानून मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। एक हफ्ते के भीतर कानून मंत्रालय अपना पक्ष साफ़ कर देगा। दरअसल इच्छा मृत्यु को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से अपना रुख साफ करने को कहा था। कोर्ट में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए ऐसे लोगों का मसला उठाया गया है, जिनके ठीक होने की अब कोई उम्मीद नहीं बची है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इच्छा मृत्यु, पेसिव एथोनेसिया, सुप्रीम कोर्ट, Passive Euthanasia, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com