विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2025

ब्लैक बॉक्स से लेकर विदेशी एक्सपर्ट तक, एयर इंडिया हादसे की जांच पर PAC ने क्‍या-क्‍या पूछा?

पब्लिक अकाउंट्स कमिटी की बैठक में सांसदों ने पूछा कि जो जांच समिति गठित की गई है, उसके गठन का क्या प्रोटोकॉल है और यह जांच कब तक पूरी होगी?

ब्लैक बॉक्स से लेकर विदेशी एक्सपर्ट तक, एयर इंडिया हादसे की जांच पर PAC ने क्‍या-क्‍या पूछा?
  • संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमिटी ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच और हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
  • सांसदों ने जांच समिति के गठन और जांच पूरी होने की समय सीमा के बारे में स्पष्ट जानकारी मांगी है.
  • विपक्षी सांसद ने सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो के कामकाज की विशेष ऑडिट कराने की मांग की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमिटी (PAC) की बैठक में मंगलवार को कई बड़े सवाल उठे. पब्लिक एकाउंट्स कमिटी के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद के की वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा, 'बैठक में एयर ट्रेवल की सुरक्षा से जुड़े सवालों पर चर्चा हुई. कमिटी के सभी सदस्य चाहते हैं कि हवाई यात्रा सुरक्षित हो.' उन्‍होंने कहा, 'हमने कुछ सवाल उठाए हैं, जिनके जवाब सिविल एविएशन सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स देंगे.' 

DGCA के अधिकारीयों ने हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाये जा रहे क़दमों की जानकारी दी है. बैठक में सांसदों ने नागरिक उड्डयन सचिव और DGCA से गंभीर सवाल पूछे.

आखिर कब तक पूरी होगी जांच?

सूत्रों के मुताबिक पब्लिक अकाउंट्स कमिटी की बैठक में सांसदों ने पूछा कि जो जांच समिति गठित की गई है, उसके गठन का क्या प्रोटोकॉल है और यह जांच कब तक पूरी होगी? एक विपक्षी दल के सांसद ने BCAS यानी सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी ब्‍यूरो के कामकाज की स्पेशल ऑडिट की मांग की. ये सवाल भी उठा कि ब्लैक बॉक्स की एनालिसिस के लिए क्या कोई टाइमफ्रेम तय किया गया है. 

क्‍या विदेशी एक्‍सपर्ट भी करेंगे जांच में सहयोग?

सूत्रों के मुताबिक एक सांसद ने नागरिक उड्डयन सचिव से पूछा कि क्या विदेशी एक्सपर्ट ने एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच में सहयोग देने की मंशा जताई है? एनसीपी सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, 'एयर इंडिया विमान हादसे के कुछ हफ्ते बाद भी कुछ घटनाएं हुई हैं. मैंने DGCA के अधिकारियों से कहा कि उन्हें सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पहल करना चाहिए. इंडियन एविएशन सेफ है. किसी तरह की कोई चिंता की रुरत नहीं है.'

उन्‍होंने कहा, 'DGCA में टॉप लेवल स्किल्ड एक्सपर्ट की जरुरत है. कुछ वरिष्ठ रिटायर्ड एक्सपर्ट को हायर किया जा सकता है. इससे सुरक्षा और मज़बूत होगी और यात्री भी आश्वस्त होंगे. मैं खुद अगले कुछ दिन में एयर इंडिया से सफर करने वाला हूं.' उन्‍होंने बताया कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने अच्छे से जवाब देने की कोशिश की.  

बुधवार की बैठक का इंतजार 

बीजेपी सांसद जगदम्बिका पल ने एनडीटीवी से कहा, 'कुछ सांसदों ने जांच से जुडी जानकारी मांगी. अधिकारियों ने कहा कि जांच अभी चल रही है. जांच पूरी नहीं हुई है. ड्रीमलाइनर एक सेफ हवाई जहा माना जाता है. दुनिया में ऐसे हजारों जहा उड़ रहे हैं.'

अब सबको इंतजार बुधवार को होने वाली ट्रांसपोर्ट मामलों पर संसदीय समिति की बैठक का है, जिसमें नागरिक उड्डयन सचिव सिविल एविएशन सेक्टर में ओवरआल सुरक्षा व्यवस्था पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com