संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमिटी ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच और हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. सांसदों ने जांच समिति के गठन और जांच पूरी होने की समय सीमा के बारे में स्पष्ट जानकारी मांगी है. विपक्षी सांसद ने सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो के कामकाज की विशेष ऑडिट कराने की मांग की है.