आज (बुधवार, 20 जुलाई) संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) का तीसरा दिन है. आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जीएसटी और महंगाई पर सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं. दूध-दही और सिलेंडर के कटआउट के साथ सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सदन के बाहर और अंदर कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे. इसी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद राज्यसभा को गुरुवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि सत्र के दूसरे दिन भी सदन में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई और कार्यवाही बार-बार स्थगित होने के बाद पूरे दिन-दिन के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई कुछ आवश्यक खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने और रक्षा सेवाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर हंगामा किया गया था.
LIVE UPDTAES On Parliament Session :
हंगामे के चलते लोकसभा भी 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. कीमतों में वृद्धि को लेकर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जिसके कारण आज तीसरे दिन भी कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही.
संसद के दोनों सदनों में महंगाई को लेकर हंगामा हो रहा है. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सांसद कीमतों में वृद्धि को लेकर संसद के बाहर भी जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं. कई सांसद आज दूध दही और सिलेंडर का कटआउट लेकर प्रदर्शन करते दिखे.
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अभी सभी महासचिवों को आयोजन सचिव ने बुलाकर बातचीत की है. वो क्या करने वाले हैं ये प्लान उनके पास है. आयोजन सचिव सब विस्तार से बताएंगे मैं उनके तरफ से बोलू ये अच्छा नहीं लगता. कल हम संसद में महंगाई का मुद्दा उठाएंगे.
अभी सभी महासचिवों को आयोजन सचिव ने बुलाकर बातचीत की है। वो क्या करने वाले हैं ये प्लान उनके पास है। आयोजन सचिव सब विस्तार से बताएंगे मैं उनके तरफ से बोलू ये अच्छा नहीं लगता। कल हम संसद में महंगाई का मुद्दा उठाएंगे: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/RlDQx8keVE
- ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022