आज (मंगलवार, 19 जुलाई) संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का दूसरा दिन है. आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी, फिर बाद में उसे कल तक स्थगित कर दिया गया. ऊपरी सदन राज्यसभा में भी हंगामा होने के बाद सभापति ने सदन को कल तक स्थगित कर दिया.
राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, कुछ आवश्यक खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने और रक्षा सेवाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर हंगामा किया. इससे पहले कल यानी सोमवार को सत्र के पहले दिन भी इन्हीं सब मुद्दों पर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के भीतर ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी.
उद्धव ठाकरे को झटका : शिवसेना के 12 सांसदों को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई
इस बीच, लोक सभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सदन के भीतर और बाहर दौहरा रवैया नहीं चलेगा. बिरला ने कहा कि ये लोग सदन के बाहर किसानों और महंगाई की बात करते हैं लेकिन सदन में किसानों और महंगाई पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में महंगाई पर चर्चा करवाई थी लेकिन विपक्ष ने तब महंगाई पर चर्चा ही नहीं की.
Here are the LIVE updates on the Parliament Monsoon Session
Monsoon session of Parliament | Lok Sabha & Rajya Sabha adjourned till tomorrow following sloganeering by Opposition MPs over issues of price rise & inflation
- ANI (@ANI) July 19, 2022
राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, कुछ आवश्यक खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने और रक्षा सेवाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई.
Delhi | Aam Aadmi Party MPs protest against the Centre in front of Gandhi statue in Parliament against the delay in nod for Singapore visit to Arvind Kejriwal pic.twitter.com/gSpKUYSidX
- ANI (@ANI) July 19, 2022
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering by Opposition MPs on issues of price hike & inflation pic.twitter.com/5ikFL24Ow9
- ANI (@ANI) July 19, 2022
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने मंहगाई और बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी है.
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद में दूसरे दिन भी संसद में हंगामा, महंगाई, GST पर विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन
Delhi | Congress leader Rahul Gandhi joins Opposition protest over the issues of inflation and price rise, at Parliament, on the second day of the Monsoon session pic.twitter.com/KqMp3rrLSM
- ANI (@ANI) July 19, 2022