विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

शिवसेना के जिन 12 बागी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, उन्हें दी गई Y कैटेगरी सुरक्षा

इस तरह की खबरें है कि शिवसेना का संसदीय दल टूट सकता है और पार्टी के 19 में से कम से कम 12 सांसद लोकसभा में अलग समूह के तौर पर मान्यता देने की मांग कर सकते हैं.

शिवसेना के 12 सांसदों को वाय कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.

नई दिल्ली:

शिवसेना (Shiv Sena) के इन 12 सांसदों को वाय कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है जिन्होंने कल लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी. ये सुरक्षा कल रात से ही दी गई है. इससे पहले इन 12 सांसदों ने लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला को कल पत्र लिख कर राहुल शेवाले को नेता के तौर पर मान्यता देने का आग्रह किया था. हालांकि, उनकी चिट्ठी पर अभी तक स्पीकर ने फैसला नहीं लिया है.

12 सांसदों के मुताबिक चीफ व्हिप भावना गवली ही हैं क्योंकि उनकी जगह राजन विचारे को चीफ व्हिप बनाने की अर्जी पर स्पीकर ने कोई फैसला नहीं किया है. बागी गुट ने कहा है कि चुनाव आयोग में  शिवसेना का चुनाव चिन्ह तीर कमान पर दावा ठोकने के बारे में स्पीकर के फैसले के बाद ही अगला कदम उठाएंगे.

बता दें कि उद्धव कैंप वाले शिवसेना ने सोमवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अर्जी देकर कहा कि विनायक राउत को “विधिवत तरीके से''उसके संसदीय दल का नेता नियुक्त किया गया है. पार्टी ने उनसे पार्टी से अलग हुए गुट के किसी भी अभिवेदन पर विचार नहीं करने का आग्रह किया है. शिवसेना संसदीय दल के नेता राउत ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है जिसमें यह भी स्पष्ट किया गया कि राजन विचारे को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

"फन कुचलने का हुनर भी सीखिए, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते" : शिवसेना सांसद संजय राउत 

राउत ने कहा, “ आपसे आग्रह किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल के नेता या मुख्य सचेतक होने का झूठा दावा करने वाले किसी अन्य सांसद द्वारा दिए गए अभिवेदन को स्वीकार या विचार न करें या किसी अन्य द्वारा जारी किए गए किसी भी निर्देश / व्हिप को स्वीकार न करें.”

शिवसेना में एक और बगावत? 12 सांसदों के साथ एकनाथ शिंदे आज पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

इस तरह की खबरें है कि शिवसेना का संसदीय दल टूट सकता है और पार्टी के 19 में से कम से कम एक दर्जन सांसद लोकसभा में अलग समूह के तौर पर मान्यता देने की मांग कर सकते हैं.

वीडियो : शिवसेना को CM शिंदे ने दिया एक और झटका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com