Parliament Monsoon Session Updates: संसद में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही दूसरी पाली में शुरू हुई. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी पर लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भारत चीन से निपटने के लिए तैयार है. इससे पहले सरकार ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा में मंत्रियों के वेतन में कटौती के प्रावधान वाले विधेयक सहित पांच विधेयक पेश किए. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश किया. उच्च सदन की कार्यसूची के अनुसार यह विधेयक गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किया जाना था. सरकार ने इसी वर्ष मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) अध्यादेश, 2020 जारी किया था जिसमें कोरोना वायरस के मद्देनजर मंत्रियों के भत्तों में 30 प्रतिशत तक कटौती का प्रावधान था. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 किया. यह विधेयक पारित होने पर इसी साल जारी अध्यादेश का स्थान लेगा जो स्वास्थ कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित है. हर्षवर्धन ने केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 भी पेश किया.
लोकसभा ने मंगलवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी. विधेयक का विपक्षी दलों के अलावा केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक शिरोमणि अकाली दल ने भी विरोध किया. अकाली दल ने विधेयक और अध्यदेश को वापस लेने की सरकार से मांग की.
चीन के साथ गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में उसके नेता सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.
भारत की विमानन सुरक्षा रेटिंग में सुधार लाने और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) सहित विभिन्न नियामक संस्थानों को वैधानिक दर्जा प्रदान करने से संबंधित 'वायुयान संशोधन विधेयक 2020' को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गई. राज्यसभा ने वायुयान (संशोधन) विधेयक 2020 को चर्चा के बाद ध्वनि मत से पारित कर दिया. लोकसभा में यह विधेयक बजट सत्र के दौरान पारित हुआ था.
Delhi: Congress MPs stage walkout from Lok Sabha demanding discussion on India-China border issue
- ANI (@ANI) September 15, 2020
Rajya Sabha adjourned till 9 am tomorrow. pic.twitter.com/lNhP3ycHR7
- ANI (@ANI) September 15, 2020
Lockdown prevented approximately 14 lakh to 29 lakh cases & 37,000 to 78,000 deaths. These 4 months were utilised to created additional health infrastructure, enhance human resource & produce within Indian critical elements such as PPE kits, N95 masks&ventilators: Health Minister https://t.co/FAsszplh9x
- ANI (@ANI) September 15, 2020
Just because there are some people, you can't tarnish the image of the entire industry. I am ashamed that yesterday one of our members in Lok Sabha, who is from the film industry, spoke against it. It is a shame: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan in Rajya Sabha https://t.co/cSvxi5dioc
- ANI (@ANI) September 15, 2020
DMK MP Tiruchi Siva has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'adverse impact of holding NEET exams, leading to suicides by students'. pic.twitter.com/q7aSpbkSje
- ANI (@ANI) September 15, 2020