विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्‍ली:

Parliament Budget session LIVE: संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था. रोजगार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा रोजगार मांग रहा है. आपकी सरकार रोजगार देने में असमर्थ है. पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिए. 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान संसद में कहा कि अब दो अलग-अलग भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. उन्होंने कहा, "दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है." गांधी ने इस खाई को कम करने का सुझाव दिया है.

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो आठ अप्रैल तक चलेगा.

Updates of Budget session 2022

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल "राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के उपकरण" के रूप में करने का आरोप लगाया".
युवा मांग रहा रोजगार : संसद में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का युवा रोजगार मांग रहा है और सरकार नहीं दे पा रही है. पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोए हैं. आप रोजगार देने की बात करते हैं... 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है. जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिले और जो थे, वो खो गए. कितने रोजगार पैदा किए गए और कैसे पैदा किए गए आप इसका जवाब नहीं दे सकेंगे और अगर देंगे तो जनता हंसेगी.
राहुल गांधी शाम करीब 6:10 बजे बोलना शुरू करेंगे
लोकसभा की कार्यसूची के मुताबिक, बीजेपी के हरीश द्विवेदी के बाद कमलेश पासवान को बोलना है. उसके बाद राहुल गांधी बोलेंगे. लोकसभा में राहुल गांधी शाम 6:10 के आसपास बोलना शुरू करेंगे. विपक्ष की योजना पेगासस जासूसी मामले समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की है. (एनडीटीवी संवाददाता)
राम मंदिर पर सपा नेता के बयान पर भड़की BJP
सपा नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव सत्ता में आते हैं तो मंदिर का निर्माण जल्दी होगा. बीजेपी ने इस पर पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव को चुनौती दी. 

गिरिराज सिंह ने एनडीटीवी से कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी ने सबको मंदिर जाने के लिए बाधित कर दिया है. मैं अखिलेश यादव को यह चुनौती देता हूं कि वह यह ऐलान करें कि वह कृष्ण की जन्मभूमि में मंदिर बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे. अखिलेश यादव गंगाजल की शपथ लेकर कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का ऐलान करके दिखाएं."

चुनाव प्रचार के दौरान भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं : रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने राज्‍यसभा में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है. गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.चित्रकूट में गृहमंत्री ने कहा -- अखिलेश यादव जितना भी जोर लगा ले मंदिर को नहीं रोक सकते. कौन मंदिर को रोक रहा है? यह लोग तो मंदिर के चंदे में चोरी कर रहे हैं.अखिलेश की सरकार आएगी तो मंदिर जल्दी बन जाएगा, अच्छा बन जाएगा.
बेरोजगारी को लेकर टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने साधा निशाना
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रे ने राज्‍यसभा में कहा कि CMIE के डेटा बताते है कि अप्रैल-मई 2021 में दो करोड़ भारतीयों ने जॉब गंवाए. अक्‍टूबर 2021 में 5.46 मिलियन (54 लाख 60 हजार) लोगों ने जॉब गंवाए. नवंबर में 60 लाख लोगों ने जॉब गंवाए लेकिन राष्‍ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी पर कोविड के असर का जिक्र ही नहीं है. 
उसी मनरेगा ने आपकी मदद की: खडगे
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि मनरेगा आपकी विफलता का स्मारक है. कोविड-19 के दौरान उसी मनरेगा ने आपकी मदद की ...प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत ही नौकरी मिली

बेरोजगारी के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खडगे ने सरकार को घेरा
राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा. उन्‍होंने कहा कि आज हर साल दो करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो रहे हैं.सरकार ने वादा किया था हर साल दो करोड़ रोजगार देगी.कल बजट में कहा गया कि PLI Scheme के तहत अगले 5 साल में 6-lakh रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सरकार ने हर साल 2  करोड़ रोजगार देने का वादा कर युवाओं को क्यों गुमराह किया? आज देश में 60% MSME यूनिट बंद पड़े हैं. 
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बहस प्रारंभ हो गई है. उत्‍तर प्रदेश से बीजेपी सांसद गीता उर्फ ​​चंद्रप्रभा ने बहस की शुरुआत की .
आरआरबी परीक्षा से संबंधित मुद्दा उठा
राज्‍यसभा के तीन सांसदों फौजिया खान, सुशील कुमार मोदी और संजय सिंह ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक एग्जाम होना चाहिए. अभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने दो परीक्षाएं करने का फैसला क्यों किया है.
सदस्‍यों से सोशल डिस्‍टेंसिंग के पालन का आग्रह
कोविड के खतरे के मद्देनजर राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभी सांसद और मंत्रियों से सोशल डिस्‍टेंसिंग को बरकरार रखने का आग्रह किया. उन्‍होंने सभी सदस्‍यों से उन्‍हें आवंटित सीट पर ही रहने का अनुरोध किया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com