विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2022

दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे से अब करें पेपरलेस यात्रा, ‘डिजियात्रा’ के लिए बस यह करना होगा

सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी.

दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे से अब करें पेपरलेस यात्रा, ‘डिजियात्रा’ के लिए बस यह करना होगा
दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे से हवाई यात्रा करना हुआ आसान.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा ‘डिजियात्रा' की बृहस्पतिवार को शुरुआत की. ‘डिजियात्रा' के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर पेपरलेस (कागजरहित) प्रवेश मिल सकेगा और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिए विभिन्न जांच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा. सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी.

कागजरहित इस सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भी हुई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा' ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी.

हवाई अड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले तो बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी ‘फेशियल रिकग्निशन' प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी. इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए हवाई अड्डे पर प्रवेश सकेगा.

यह भी पढ़ें-

गुजरात चुनाव : पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 18.86 प्रतिशत मतदान
शादी बचाने के लिए पत्नी पूरा कर रही थी मन्नत, पति ने 1.90 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए करवा दी हत्या 
"क्या हमारे देश के मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू मुसलमान और हिंदू ईसाई कहा जाएगा?" : शिवानंद तिवारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com