विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

सीआरपीएफ शिविर के पास टायर फटने को गलती से ग्रेनेड हमला समझने पर श्रीनगर के एक हिस्से में दहशत

श्रीनगर के एक हिस्से में बुधवार रात को तब दहशत फैल गई जब सुरक्षाकर्मियों के एक वाहन का टायर फटने की तेज आवाज सरफ कदाल क्षेत्र में गूंज उठी और गलती से इसे ग्रेनेड हमला समझ लिया गया. 

सीआरपीएफ शिविर के पास टायर फटने को गलती से ग्रेनेड हमला समझने पर श्रीनगर के एक हिस्से में दहशत

श्रीनगर के एक हिस्से में बुधवार रात को तब दहशत फैल गई जब सुरक्षाकर्मियों के एक वाहन का टायर फटने की तेज आवाज सरफ कदाल क्षेत्र में गूंज उठी और गलती से इसे ग्रेनेड हमला समझ लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि शहर के पुराने इलाके में रात करीब आठ बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर के पास यह घटना घटी. इससे पहले चश्मदीदों ने दावा किया था कि सुरक्षा बल के शिविर के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों के एक वाहन का टायर रात करीब आठ बजे सीआरपीएफ शिविर के नजदीक सरफ कदाल इलाके में फट गया. टायर फटने की आवाज को शुरू में अंधेरे की वजह से गलती से ग्रेनेड हमला समझ लिया गया.''

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com