हरियाणा के पंचकूला में रोड रेज का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार के बोनेट पर एक शख्स लटका हुआ है और कार का चालक तेजी से कार को भगा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक ने शख्स को 50 मीटर तक घसीटता हुआ लेकर गया है. पुलिस के अनुसार जिस शख्स को कार की बोनट से घसीटा गया वो पेशे से एक डॉक्टर हैं. और उनकी पहचान डॉ.गगन के रूप में की गई है.
आरोपी ने डॉक्टर की कार को मारी थी टक्कर
पुलिस के अनुसार घटना के समय डॉ.गगन अपने बेटे को ट्यूशन से घर वापस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान पंचकूला के सेक्टर 8 में एक कार चालक ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान आरोपी शख्स ने डॉ.गगन की कार में टक्कर मार दी. डॉ. गगन चाहते थे कि आरोपी अपनी कार को रोके. जब आरोपी ने अपनी कार रोकी तो डॉ.गगन उनसे बात करने के लिए अपनी कार से उतरे तो आरोपी कार चालक ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी.
आरोपी घटनास्थल से हुए फरार
डॉ.गगन ने खुदको बचाने के लिए आरोपी के कार के बोनेट को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी शख्स उन्हें 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर एक मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है. पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी करने में जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं