विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

जानें कौन है पाकिस्तान की मैडम X, जासूसी कांड में कैथल से अरेस्ट देवेंद्र ढिल्लों ने किया खुलासा

जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र को जिस लड़की ने अपने जाल में फंसाया उसने पहले भी कई भारतीय नौजवानों को अपने जाल में फंसाया है और जासूसी करवाने के लिए मजबूर करने की भी कोशिश की है.

जानें कौन है पाकिस्तान की मैडम X, जासूसी कांड में कैथल से अरेस्ट देवेंद्र ढिल्लों ने किया खुलासा

जासूसी कांड में हरियाणा के कैथल से पकड़े गए देवेंद्र सिंह ढिल्लों से पूछताछ में नई जानकारियां सामने आई  है.उसने बताया है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाकर जासूसी के लिए मजबूर किया गया था. पाकिस्तानी ISI एजेंट ने कई और नौजवानों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी. इस पूरे मामले में मैडम ‘X' का नाम सामने आ रहा है. दरअसल, 11 मई को गुहला थाने में एक सिक्योरिटी एजेंट ने शिकायत दर्ज की थी कि देवेंद्र ने फेसबुक पर पिस्तौल और बंदूकों के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जबकि उसके पास हथियारों का लाइसेंस नहीं है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 13 मई को देवेंद्र को हिरासत में लिया और दो दिन के रिमांड पर पूछताछ शुरू की और अब पूछताछ में मैडम X का नाम सामने आ रहा है. जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र को जिस लड़की ने अपने जाल में फंसाया उसने पहले भी कई भारतीय नौजवानों को अपने जाल में फंसाया है और जासूसी करवाने के लिए मजबूर करने की भी कोशिश की है. ये भी सामने आया है कि  हनी ट्रैप ISI के साजिश का सबसे अहम हिस्सा है. ISI ने इससे पहले भी कई भारतीय मूल के लोगों को हनी ट्रैप करने की कोशिश की है.

Latest and Breaking News on NDTV

कई बार ISI के एजेंट सोशल मीडिया पर लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को हनी ट्रैप करने की कोशिश करते हैं. जानकारी के मुताबिक, मैडम ‘X' के निशाने पर कई सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर्स थे. भारतीय जांच और खुफिया एजेंसियां अब इस लड़की के बारे पता लगाने में जुटी हुई हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

  • कौन है पाकिस्तानी मैडम X?
  • जाल में फंसे कई नौजवान
  • देवेंद्र ढिल्लों ने पूछताछ में लिया मैडम X का नाम
  • कई भारतीयों को फंसा चुकी है जाल में
  • जासूसी करवाने के लिए मजबूर करती है
  • निशाने पर थे कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स

बता दें कि हरियाणा के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ये पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या और भी लोग भारत के खिलाफ जासूसी में शामिल हैं. कई यू-ट्यूब चैनल जांच के दायरे में हैं. बता दें कि पिछले दो हफ्ते में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और यूपी से कम से कम 12 लोगों को अरेस्ट किया गया है. अरेस्ट किए गए लोगों में दो महिलाएं भी हैं, जिसमें से एक हरियाणा निवासी ज्योति मल्होत्रा है और दूसरी का नाम 31 साल की गजाला है. ये दोनों दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं.

हिसार पुलिस के मुताबिक- आरोपी ज्योति से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है. पुलिस ने हरकीरत से दो मोबाइल फोन कब्जे में लिए. हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच के लिए फॉरसिक लैब भेजा गया है जहां विशलेषन जारी है. अभी तक जांच का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है. कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओ ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है. आरोपी के 4 बैंक अकाउंट का गहनता से विशलेषण जारी है. पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com