विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

Pakistan Train Hijack: BLA क्या है? बलोच कौन हैं? पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की अब तक की कहानी

Pakistan Train Hijack: पाकिस्‍तान आर्मी अब उन बंधकों को छुड़ाने में जुटी है, जिन्‍हें बीएलए के लड़ाके अपने साथ ले गए हैं. 

Pakistan Train Hijack: BLA क्या है? बलोच कौन हैं? पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की अब तक की कहानी

'मेरे बच्चों को बचा लो...आपने ट्रेनें बंद क्यों नहीं की? ट्रेन बंद होते तो हम नहीं जाते...' ये दर्द उस महिला का है...जो हाईजैकर्स की कैद से तो छूट कर आ गई, लेकिन उसके परिवार का अब भी कोई अता-पता नहीं है. मौत का खौफ अभी भी इनके जहन से निकला नहीं है. पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी की कैद से छूटकर आए लोग डरे सहमे से हैं.उन्होंने बताया कि ट्रेन में घुसते ही हमलावर ID चेक करने लगे, पाकिस्‍तानी सैनिकों की ID कार्ड चेक कर गोली मार रहे थे. हमें बोला पीछे मुड़कर मत देखना. उनके पास काफी हथियार थे.

कैसे छूटे बंधक

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की खबर जब से फैली तब से ही पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आवाम का हुजूम जमा हो गया. वो लोग इक्ट्ठे हुए, जिनके अपने हाईजैक हुई ट्रेन में सवार थे. सभी के चेहरे पर अपनों को खोने का गम दिखाई दे रहा था. बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. बंदूकधारियों ने कुछ बंधकों को रिहा कर दिया और सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया. तब BLA के चंगुल से छूटकर आए लोगों ने दहशत की आपबीती बयां की. 

अब क्या हालात

इसी बीच पाकिस्तान सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला वीडियो भी NDTV के पास पहुंचा. इसमें लोगों को रेगिस्तान के रास्ते भागते हुए देखा जा रहा है. फिर पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन को छुड़वा लिया गया है और सभी आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्‍तान आर्मी की ओर से जानकारी मिल रही है कि उन्‍होंने ट्रेन को मुक्‍त करा लिया है, लेकिन साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके अपने साथ कई लोगों को पहाड़ी एरिया में ले गए हैं. इसलिए अभी तक ये पाकिस्‍तानी आर्मी का ऑपरेशन अभी पूरा नहीं हुआ है. पाकिस्‍तान आर्मी अब उन बंधकों को छुड़ाने में जुटी है, जिन्‍हें बीएलए के लड़ाके अपने साथ ले गए हैं. 

BLA क्या है?

  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान का सक्रिय सशस्त्र समूह है.
  • ये बलूचिस्तान की पूर्ण आजादी की मांग करते हैं.
  • ये संगठन 2000 के दशक से संघर्ष कर रहा है.
  • सरकार, सेना के खिलाफ इसका संघर्ष जारी है.
  • बलूचिस्तान प्राकृतिक संसाधनों जैसे गैस, तांबा और सोने से समृद्ध है.
  • बलूच लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार इनका शोषण करती है.

बलोच कौन हैं? 

  • बलोच लोग बलूचिस्तान के निवासी हैं.
  • बलूचिस्तान पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान तक फैला है.
  • बलोच लोग लगातार अपनी आजादी की मांग करते रहे हैं.
  • वो पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहते हैं.
  • बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है.
  • बलूचिस्तान की आबादी काफी कम है.
  • ये पाकिस्तान के सबसे गरीब प्रांतों में से एक है.
  • बलोच लोग बलोची भाषा बोलते हैं.
  • बलोच की अलग संस्कृति है.

बलूचिस्तान में कई विद्रोही संगठन हैं, जो पाकिस्तान की नाम में दम करते रहते हैं. इनके नाम हैं...

  • बलूच लिबरेशन आर्मी
  • बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट
  • बलूच रिपब्लिकन आर्मी

पाकिस्तान बलूचिस्तान के इन विद्रोही संगठनों को आतंकी मानता है, जबकि वो खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताते हैं. 

जाफर एक्सप्रेस के बारे में जान लें

  • जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है.
  • जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है.
  • ये ट्रेन 1,632 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
  • ये ट्रेन 34 घंटे में अपना सफर तय करती है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com