पाकिस्तान ने 47 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार किए, नौ नौकाएं जब्त कीं (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने अरब सागर में कथित तौर पर अपने देश के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक नौवहन अधिकारी ने दी. पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि पीएमएसए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में कल 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उनकी नौ नौकाएं जब्त कर लीं.
तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान समुद्र में तीन नौकाओं में सवार 34 मछुआरों का पता लगा
इसमें बताया गया है कि आगे की कार्रवाई और जांच के लिए, गिरफ्तार किये गये मछुआरों को डॉक्स पुलिस को सौंप दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौकाओं को पाकिस्तानी तटीय भूभाग का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त किया गया है.
VIDEO- गुजरात-हिमाचल में बीजेपी सरकार : बीजेपी के 'जाल' में नहीं आए मछुआरे
19 जनवरी को पीएसएमए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 17 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं. पाकिस्तान ने दिसंबर-जनवरी में सद्भावनावश 292 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था.
तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान समुद्र में तीन नौकाओं में सवार 34 मछुआरों का पता लगा
इसमें बताया गया है कि आगे की कार्रवाई और जांच के लिए, गिरफ्तार किये गये मछुआरों को डॉक्स पुलिस को सौंप दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौकाओं को पाकिस्तानी तटीय भूभाग का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त किया गया है.
VIDEO- गुजरात-हिमाचल में बीजेपी सरकार : बीजेपी के 'जाल' में नहीं आए मछुआरे
19 जनवरी को पीएसएमए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 17 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और उनकी तीन नौकाएं जब्त कर ली थीं. पाकिस्तान ने दिसंबर-जनवरी में सद्भावनावश 292 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं