विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

प्रशांत महासागर के द्वीप देश ने शिरडी के साईं बाबा पर पहला सिक्का जारी किया

प्रशांत महासागर के द्वीप देश ने शिरडी के साईं बाबा पर पहला सिक्का जारी किया
महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा मंदिर की तस्वीर (PTI)
कोलकाता: शिरडी के साईं बाबा के वैश्विक स्तर पर बढ़ते अनुयायियों के मद्देनजर दक्षिणी प्रशांत महासागर स्थित द्वीपीय देश निउए आइलैंड ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज चांदी का एक सिक्का जारी किया।

सेवक हॉबी संगठन के रवि सेवक ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'श्री साईं बाबा पर दुनिया में किसी भी देश ने पहली बार आधिकारिक तौर पर सिक्का जारी किया है। सिक्का स्विस हॉलमार्क के साथ स्विट्जरलैंड के हेलवेटिक मिंट टकसाल ने ढाला है और शुद्ध चांदी का बना है।'

क्वाइंस-एन-क्वाइंस डॉट कॉम चलाने वाले सिक्का संकलनकर्ता आलोक गोयल के साथ मिलकर सेवक के पास सिक्कों को बेचने का एकमात्र अधिकार है। सिक्के का वजन 1ओजेड (31.1 ग्राम) है।

सिक्के के एक हिस्से में संत की बैठी हुई मुद्रा में एक रंगीन तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साईं बाबा, प्रशांत महासागर, चांदी के सिक्का, साईं बाबा पर सिक्के, Sai Baba, Pacific Ocean, Silver Coins