 
                                            मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
                                                                                                                        - पर्रिकर ने कहा कि सेना का हौंसला बढ़ा हुआ है
- हाल ही में पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत में सैन्य अभयास किया था
- रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पणजी: 
                                        रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि सेना देश के दुश्मन को सबक सिखाने को उत्सुक है और वह सरकार से इजाजत मिलने का इंतजार कर रही है.
पर्रिकर ने वासको इलाके में भाजपा की चुनाव प्रचार सभा में कहा, "सेना का हौसला बढ़ा है. सेना हमारे दुश्मन को सबक सिखाना चाहती है. वह सिर्फ सरकार से इजाजत का इंतजार कर रही है. हमने दो-तीन बार इजाजत दी." उनका यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे पंजाब प्रांत में सैन्य अभयास किया और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि किसी भी 'दुस्साहस' का 'मुंहतोड़ जवाब' दिया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा, "हम अपने दुश्मन को बताना चाहते हैं कि अगर वह हम घूरेंगे तो हम अपने उनसे भी बड़ी आंखों से घूर सकते हैं." उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और कोई भी भारत पर हमले की हिमाकत नहीं कर सकता.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पर्रिकर ने वासको इलाके में भाजपा की चुनाव प्रचार सभा में कहा, "सेना का हौसला बढ़ा है. सेना हमारे दुश्मन को सबक सिखाना चाहती है. वह सिर्फ सरकार से इजाजत का इंतजार कर रही है. हमने दो-तीन बार इजाजत दी." उनका यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे पंजाब प्रांत में सैन्य अभयास किया और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि किसी भी 'दुस्साहस' का 'मुंहतोड़ जवाब' दिया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा, "हम अपने दुश्मन को बताना चाहते हैं कि अगर वह हम घूरेंगे तो हम अपने उनसे भी बड़ी आंखों से घूर सकते हैं." उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और कोई भी भारत पर हमले की हिमाकत नहीं कर सकता.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मनोहर पर्रिकर, सर्जिकल स्ट्राइक, भारत-पाकिस्तान में तनाव, भारतीय सेना, Indian Army, Manohar Parrikar Defence Minister, Manohar Parrikar, Surgical Strike
                            
                        