विज्ञापन

"विपक्ष में सच सुनने की ताकत नहीं": श्वेत पत्र पर निर्मला सीतारमण की कही 10 बड़ी बातें

'?????? ??? ?? ????? ?? ???? ????': ????? ???? ?? ??????? ??????? ?? ??? 10 ???? ?????
नई दिल्‍ली:

Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र' पर चर्चा के दौरान कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था पर सही जानकारी के लिए श्‍वेत पत्र लेकर आए हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले आता है. यही वजह है कि हमारे बीते दस साल में देश की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हुई कि आज ये विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है.

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था को 10 साल की नाजुक स्थिति से बाहर निकालकर शीर्ष पांच में पहुंचाने के लिए सरकार ने 'श्वेत पत्र' मेज पर रख दिया है. यह जिम्मेदारी के साथ रखा गया एक बयान है. यह एक गंभीर मुद्दा है."

  2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को सबसे आगे रखा. नीयत और नियम सही हो तो परिणाम अच्‍छे आते हैं. हमने सही नीयत के साथ काम किया है. यही वजह है कि आज देश की आर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.   

  3. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में कई घोटाले हुए, करोड़ों के घोटाले हुए, जिससे देश का नाम बदनाम हुआ. यूपीए सरकार में घोटाले पर घोटाले हुए. 

  4. वित्‍त मंत्री ने कहा कि विपक्ष में साहस तो चर्चा में भाग ले. लेकिन विपक्ष में सच सुनने की ताकत नहीं है. अगर क्षमता है, तो विपक्ष चर्चा में भाग ले.

  5. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए ने कोयला घोटाला कर देश का बहुत  बड़ा नुकसान किया. इस घोटाले की वजह से लंबे समय तक कोई रोजगार पैदा नहीं हुआ था. देश को बाहर से कोयला मंगवाना पड़ रहा था. 

  6. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही हम कोविड जैसी आपदा के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ा रहे हैं और मजबूती दे रहे हैं. 

  7. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में 'भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र' पेश करने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "मुझे ये श्वेत पत्र हास्यास्पद लगता है. मनमोहन सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाकर मौजूदा भाजपा सरकार सारा श्रेय ले रही है. मनमोहन सिंह की कौन सी योजना इन्होंने खत्म की जो आलोचना करते हैं? चंद्रयान तक को मनमोहन सरकार ने मंजूरी दी थी. खाद्य सुरक्षा बिल मनमोहन सिंह ने पास किया था."

  8. विपक्ष पर हमला करते हुएए निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड का कलेक्शन छत्तीसगढ़ 12000 करोड़ रुपये, झारखंड 11600 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 4467 करोड़, ओडिशा 24600 करोड़ का राजस्थान 8730 करोड़ का मेघालय में 90 करोड़ रुपये का का कलेक्शन हुआ है.

  9. चर्चित कोयला घोटाले पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप लोगों ने कोयले को राख बना दिया, लेकिन हमने अपनी नीतियों के दम से उसी कोयले को हीरा बना दिया. आज वही हीरा खनिज क्षेत्र अपनी अलग चमक फैला रहा है. देश को इसका लाभ मिला.  

  10. विपक्ष नीतियों पर हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज विपक्ष कोयला घोटाले को छोड़कर मगरमछ के आंसू रो रहे हैं. पीएम मोदी की वजह से कोयला जिन राज्यों में है वहां अलग से योजना चलाई, ताकि वहां की स्थिति को बेहतर किया जा सके. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com