विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

फर्जी जीत की कहानी सुना रहे थे पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता, दुनिया ने बना दिया मजाक

सोशल मीडिया और सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी. जहां भारत सरकार की प्रतिक्रिया तेज और स्पष्ट थी. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं दिया गया है.

पाकिस्तान की वायुसेना बोल रही थी और दुनिया देख रही थी, लेकिन न तो शब्द साफ थे, न ही कहानी और जब कहानी समझ आई तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कहानी कुछ ऐसी है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने रचा एक नया फिक्शन,  जिसमें राफेल गिराए गए, भारत हारा और पाकिस्तान जीता. कम से कम उनके प्रवक्ता की जुबानी तो यही थी. बस यकीन कोई नहीं कर पाया.

ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच पर आए प्रवक्ता ने कोशिश की, कि वो जीत की कहानी सुना पाएं. लेकिन वो कहानी कम और कन्फ्यूजन ज्यादा हो गई. प्रवक्ता ने आत्मविश्वास के स्वर में दावा किया कि पाकिस्तान ने राफेल विमानों को मार गिराया है, लेकिन उनके शब्द उनकी ही कहानी की पोल खोलते चले गए. भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक माने जाने वाले राफेल के बारे में उनका बयान न जानकारी से भरा था और न ही उसमें विश्वसनीय था. उनके शब्द अटकते गए, वाक्य दोहराए गए और हावभाव ने पूरी स्क्रिप्ट को बिखेर दिया.

उन्होंने जो कहानी बुनी, वह शुरू से ही बिखरी हुई थी. आंकड़े मेल नहीं खाते थे, घटनाक्रम का समय अस्पष्ट था और पूरी कहानी ऐसी लग रही थी जैसे किसी ने जल्दबाजी में ताश का घर बना दिया हो. उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद, पाकिस्तान की कथित जीत की कहानी पर यकीन करना मुश्किल था और आखिर में प्रवक्ता खुद मजाक का पात्र बनकर रह गए.

Latest and Breaking News on NDTV

इधर भारत ने इन तमाम दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. नई दिल्ली के अधिकारियों ने इसे झूठा प्रचार बताया है और कहा कि जैसे पाकिस्तानी प्रवक्ता की अंग्रेजी में दम नहीं था, वैसे ही उनके दावे भी खोखले थे. भारत ने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वह अपनी साख बचाने और खुद को शक्तिशाली दिखाने के लिए झूठ गढ़ता है, लेकिन ऐसे प्रयास हर बार बेनकाब हो जाते हैं.

इस बार तो सोशल मीडिया और सैटेलाइट तस्वीरों ने भी पाकिस्तान की पोल खोल दी. भारत सरकार की प्रतिक्रिया तेज और स्पष्ट थी. जहां भारतीय वायुसेना ने अपने अभियानों को लेकर पूरी पारदर्शिता दिखाई, वहीं पाकिस्तान की तरफ से अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं दिया गया है, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने भारत का कोई भी विमान गिराया.

बहरहाल दुनिया भर के जानकारों ने पाकिस्तान की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ‘PR डिजास्टर' बताया और जनता ने इसे ‘कॉमेडी शो'. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से जो एक बात साफ हुई है वो ये कि पाकिस्तान ने युद्ध नहीं, शब्दों में हार मान ली है. ये जंग मैदान में नहीं, माइक पर लड़ी जा रही थी. मगर जब माइक से निकले शब्द भी साथ छोड़ दें तो समझिए ‘प्रोपेगैंडा' खुद अपनी ही जाल में फंस गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com