जम्मू के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए आईईडी धमाके में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक यह हादसा एलओसी के पास पैट्रोलिंग के दौरान सेना के वाहन के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से हुआ.
धमाके वाली जगह नियंत्रण रेखा के करीब है. धमाके में शहीद हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को प्लांवाला के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रखा गया है. वहीं दो घायल जवानों को उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के सेना के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया.
धमाके के बाद सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अलबत्ता आईईडी धमाका किन हालात में हुआ है, इसके बारे में अभी कोई भी बोलने का तैयार नही है.शहीद जवान की पहचान आगरा के बाह तहसील के पुरा भदौरिया गांव के रहने वाले संतोष कुमार के रूप में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं