जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया. कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं. इस आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सीआरपीएफ का 1 जवान घायल हो गया.
#Terrorists fired upon joint naka party of CRPF & Police at Pinglana, #Pulwama. In this #terror attack, 01 Police personnel got #martyred & 01 CRPF personnel got injured. Reinforcement sent. Area being #cordoned. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 2, 2022
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है. यह हमला शोपियां में एक मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद हुआ है जहां तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह कल तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के अलावा, शाह राजौरी और बारामूला जिले में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-
- बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, टिप्पणियों को लेकर हुआ था विवाद
- प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा पर नीतीश कुमार ने कहा- सबकी अपनी इच्छा...
- इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा के बाद मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत
Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत