वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लोगों को याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ सावधानी बरतने में कोई भूल न करें. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स पोस्ट कर प्यार भरे संदेश में लिखा: "दूरी प्यार को मजबूत बनाती है." उस मज़ेदार ग्राफिक्स में एक लड़का और लड़की दिखाई दे रहे हैं जिनके बीच मास्क और छह दिल हैं. ट्वीट में कहा गया, "हम सभी के लिए इस वेलेंटाइन डे पर प्यार, एक मास्क और छह फीट की दूरी जरूरी है."
All we need is love, a mask and six feet of distance this #ValentinesDay! pic.twitter.com/Q7OVoNBaak
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 14, 2021
मुंबई पुलिस कमिशनर, परम बीर सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी वैलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए इसी तरह का संदेश दिया गया है. उन्होंने लिखा है, "इस वैलेंटाइन डे पर तीन जादुई शब्द हर कोई सुनना चाहता है- लेकिन ' सुरक्षा सबसे पहले आता है." ट्वीट किए गए चित्र पर एक संदेश लिखा है, "ढाई अक्षर प्रेम के, दो गज सुरक्षा के."
The three magical words everyone wants to hear this #ValentinesDay - 'Safety Comes First.' pic.twitter.com/XKEajB3kB8
— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) February 14, 2021
Valentine Day पर पूछा गया 'किताब या गुलाब'?, कुमार विश्वास ने दिया दिल खुश कर देने वाला जवाब
बता दें कि मुंबई पुलिस विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी विचित्र और कल्पनाशील पोस्ट के लिए जानी जाती है.
हेल्थ एक्सपर्ट का भी कहना है कि हालांकि कोविड के खिलाफ टीकाकरण चल रहा है और संक्रमण में कमी भी आई है, बावजूद इसके लोगों को अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए और लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचना चाहिए. उनका कहना है कि जब भी बाहर जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना और मास्क पहनना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं