विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

कोरोना से बचाव के लिए आई Pfizer की यह पिल, FDA ने 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए दी मंजूरी

इस दवा का परीक्षण 2200 लोगों पर किया गया. देखा गया कि दवा ने इलाज के दौरान लोगों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम कर दिया था

कोरोना से बचाव के लिए आई Pfizer की यह पिल, FDA ने  12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए दी मंजूरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता (प्रतीकात्मक फोटो)
वाशिंगटन:

दुनिया के अधिकतर देश कोरोना ( CORONA ) से जंग लड़ रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. इन सबके बीच यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया. एफडीए ने कोरोना से बचाव के लिए फाइजर की कोविड पिल को 12 साल और उससे अधिक उम्र के उच्च जोखिम वाले लोगों के इलाज के लिए अनुमति दे दी है. एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाज़ोनी ( Patrizia Cavazzoni) ने कहा कि इस दवा को मुंह से लेना है. कोरोना से जंग में यह दवा कारगर साबित होगी. 

फाइजर की इस दवा को पैक्सलोविड (Paxlovid) कहा जाता है. इस दवा का परीक्षण 2200 लोगों पर किया गया. देखा गया कि दवा ने जोखिम वाले लोगों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम कर दिया था. फाइजर के उपचार को पहले यूरोपीय संघ में अधिकृत किया गया है. 

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 125 पर पहुंचा, बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा केस

यूएस पहले ही दवा की 10 मिलियन कोर्सेस के लिए भुगतान कर चुका है. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के यूएस में भी कई मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.  वहीं मर्क द्वारा विकसित एक और कोविड की गोली भी लोगों के इलाज के लिए आनेवाली है. इसे भी पांच दिनों तक लिया जाता है और कोरोना के उच्च जोखिम वाले लोगों में इस गोली ने 30 प्रतिशत तक खतरे को कम किया. 

देस की बात : ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com