विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2022

भारत में ओमिक्रॉन केसों का आंकड़ा 2,000 के पार, कुल 2,135 मामलों में से 828 ठीक हुए

India Omicron Cases : देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामलें दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था.

Omicron Cases in India : सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में बने हुए हैं.

नई दिल्ली:

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बुधवार को ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुकी है. देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामलें दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था. वहीं, 828 लोग अब तक ओमिक्रॉन को मात देकर ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कुल 653 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 464 मामले हैं. 

महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा अभी तक केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, ओडिशा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 9, गोवा में 5, मेघालय में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 एक मामले सामने आए हैं. 

COVID-19: भारत में 55.4% उछाल के साथ 58,097 नए मामले, सक्रिय मरीज़ों की संख्या 2 लाख पार

कहां कितने मरीज हुए ठीक
अब तक महाराष्ट्र में 259, दिल्ली में 57, केरल में 58, राजस्थान में 88, गुजरात में 96, तमिलनाडु में 108, तेलंगाना में 32, कर्नाटक में 28, हरियाणा में 59, ओडिशा में 4, उत्तर प्रदेश में 4, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 4, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 5, गोवा में 4, चंडीगढ़ में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 मरीज ठीक हो चुका है. 

Omicron को हल्के में न लें! WHO की चेतावनी- बढ़ते केस ज्यादा खतरनाक वेरिएंट को दे सकते हैं जन्म

कोरोना के नए मामलों में 55.4% का उछाल
भारत में पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी उछाल के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. वहीं, एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

5 की बात : कोरोना की सुनामी, क्या क्या रखें सावधानी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com