विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2023

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: बंगाल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बुधवार को हेल्पडेस्क खोलेगी LIC

बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे तीन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 278 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक घायल हो गए.

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: बंगाल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बुधवार को हेल्पडेस्क खोलेगी LIC
ओडिशा रेल हादसे में 278 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्‍मक)
कोलकाता:

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बुधवार से पश्चिम बंगाल के कुछ रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोलेगा ताकि बालासोर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को दावा निपटान के लिए सहायता दी जा सके. एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्व) अजय कुमार ने कहा कि सहायता प्रदान करने के लिए हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर और मेदिनीपुर जैसे विभिन्न रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की शुरुआत की जाएगी.

कुमार ने कहा, ‘‘मैं रेलवे की ओर से मृतकों की सूची दिए जाने का इंतजार कर रहा हूं ताकि हम उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करके दावों का निपटारा कर सकें. संकट की इस घड़ी में यह परिवार के लिए एक तरह की मदद होगी.''

एलआईसी ने कहा था कि वह दो जून को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावा निपटान में तेजी लाएगी.

बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे तीन ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 278 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक घायल हो गए.

एलआईसी अधिकारी ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, ऐसे और हेल्पडेस्क चालू किए जाने की उम्मीद है. कई अन्य बीमा कंपनियों ने भी दावा प्रक्रिया को सुगम बनाने और समर्पित हेल्पलाइन के साथ प्रभावित परिवारों के लिए सहयोग की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें :

* ओडिशा ट्रेन हादसा : कोई लावारिस तो किसी शव के कई दावेदार, अपनों की पहचान के लिए DNA टेस्ट का सहारा
* बालासोर ट्रेन हादसा : "83 मृतकों की अभी तक नहीं हुई पहचान, शवों को प्रिजर्व करने की कोशिश" : ओडिशा के मुख्य सचिव
* Odisha Train Accident: IRCTC सिर्फ 35 पैसे के प्रीमियम पर दे रहा 10 लाख का इंश्योरेंस, जानें किसे मिलेगा लाभ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com