विज्ञापन

ओडिशा के जाजपुर में भारी जल प्रवाह से दुधीनाला पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा

बताया जा रहा है कि खारसरोता नदी की एक शाखा दुधीनाल में भारी जल प्रवाह के कारण पुल की दीवार और संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क और पुल की दीवार ढह गई है, जिससे हसनपुर और दुर्गापुर का मुख्य भूमि से संपर्क टूट गया है.

ओडिशा के जाजपुर में भारी जल प्रवाह से दुधीनाला पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा
  • ओडिशा के जाजपुर जिले में भारी जल प्रवाह से दुधीनाला पुल गिर गया, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है
  • हसनपुर और दुर्गापुर गांव मुख्य भूमि से कट गए हैं क्योंकि पुल और संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है
  • खारसरोता नदी की शाखा दुधीनाला में तेज जल प्रवाह के कारण पुल की दीवार और सड़क टूट गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जाजपुर:

ओडिशा के जाजपुर में भारी जल प्रवाह की वजह से एक पुल गिर गया है और इस वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के हसनपुर और दुर्गापुर समेत कुछ गांवों का संपर्क टूट गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जाजपुर ब्लॉक के सुजानपुर पंचायत के अंतर्गत हसनपुर गांव में दुधीनाला पुल ढह गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बताया जा रहा है कि खारसरोता नदी की एक शाखा दुधीनाल में भारी जल प्रवाह के कारण पुल की दीवार और संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क और पुल की दीवार ढह गई है, जिससे हसनपुर और दुर्गापुर का मुख्य भूमि से संपर्क टूट गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ज़िले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे दुधीनाला नहर में पानी का बहाव तेज़ हो गया है. सड़क और तटबंध कमज़ोर होने के कारण यह टूट गया है. जाजपुर और बारी ब्लॉक के कई लोग इससे प्रभावित होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com