South India | ख़बर न्यूज़ डेस्क |शनिवार फ़रवरी 3, 2018 06:36 PM IST ओडिशा के जाजपुर जिले में एक शिक्षण संस्थान के परिसर में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को गलत तरीके से छूने और दुर्व्यवहार करने के मामले में एक स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि शिक्षक की पहचान बारापदा उत्क्रमित विद्यालय के संजय कुमार त्रिपाठी के रूप में की गई है. 27 जनवरी को स्कूल में 14 वर्षीय छात्रा का निजी अंग कथित तौर पर छूने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया.