VIDEO: कार से बाहर आते ओडिशा के मंत्री के सीने पर पुलिसकर्मी ने दागी गोली, कैमरे में कैद हुई वारदात

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

नई दिल्ली:

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को रविवार को एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जब उन्हें गोली मारी गई तब वो नाबा दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. घटना के ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दास जैसे ही कार से निकलने लगे तो उन्हें काफी करीब से गोली मारी गई. हालांकि इस वीडियो में हमलावर नहीं दिख रहा है. वीडियो में समर्थकों के नारेबाजी के बीच गोली चलने की तेज आवाज सुनी जा सकती है. साथ ही नाबा दास को अपने सीने को पकड़कर सीट पर गिरते हुए भी देखा जा सकता है.

एक अन्य वीडियो क्लिप में देखा गया है कि दास के सीने से खून बह रहा है और लोग घायल मंत्री को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री को कार की आगे की सीट पर लिटा दिया गया है.बताते चलें कि ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक ने गोली मार दी.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने संवाददाताओं को बताया, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.”

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-