अगर हाथ में हुनर हो तो कलाकार एक छत के नीचे दुनिया के सात अजूबों को भी कैद करने की हिम्मत रखता है. कुछ ऐसा ही ओडिशा के एक कलाकार ने करके दिखाया है. जी हां, ओडिशा के गंजम इलाके में अरुण साहू नाम के शख्स ने लकड़ी की मदद से प्रसिद्ध स्मारकों की कलाकृतियों को बनाया है. ये कलाकृतियां बेहद ही आकर्षित करने वाली है और स्थानीय लोगों को यह बेहद पसंद आ रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कलाकार अरुण साहू ने बताया कि वह जल्द ही अपनी कला के जरिए दुनिया के सातों अजूबों की प्रतिकृतियां को बनाएंगे और उसे संग्रहालय में रखने का प्लान है.
Odisha: An artist in Ganjam converts timber into artefacts of famous monuments of the world. Arun Sahu says, "I'm planning to make replicas of seven wonders of the world & other famous heritage sites & place them in a museum so that visitors can see them under one roof". (17.11) pic.twitter.com/yi3hEVBmDW
— ANI (@ANI) November 17, 2020
अरुण साहू ने कहा, ''मैं दुनिया के सात अजूबों और अन्य प्रसिद्ध विरासत स्थलों की प्रतिकृतियां बनाने और उन्हें एक संग्रहालय में रखने की योजना बना रहा हूं ताकि आगंतुक उन्हें एक छत के नीचे देख सकें."