विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2022

ओडिशा : बालासोर जिले की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ी

बालासोर (Balasore) जिले की एक झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस (Ammonia gas) लीक होने से 38 लोग अस्वस्थ हो गए. सभी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बालासोर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

ओडिशा :  बालासोर जिले की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से अधिक मजदूरों की तबीयत बिगड़ी
ओडिशा के बालासोर जिले की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से 25 से अधिक मजदूरों की तबियत बिगड़ गई.
बालासोर (ओडिशा):

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले की एक फैक्ट्री में झींगा प्रसंस्करण संयंत्र की एक इकाई से देर रात अमोनिया गैस लीक (Ammonia Gas Leak) हो गई. इसके चलते यहां काम करने वाले 38 मजदूर बीमार पड़ गये. बीमार हुए सभी मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि कुछ कर्मचारियों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक बालासोर की एक झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से 38 लोग अस्वस्थ हो गए. सभी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बालासोर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि गैस शाम को लीक हुई थी.

कितनी खतरनाक है अमोनिया गैस
बता दें कि अमोनिया गैस का दुनिया भर में सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है. इसकी गंध बहुत तेज और हानिकारक होती है. अमोनिया, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से मिलकर बनता है. इस गैस के फैलने से लोगों की आंखों में जलन होती है. साथ ही सांस लेने में दिक्कत होती है.अमोनिया गैस से आंख, नाक और गले में जलन होती है, जिस किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंदर अमोनिया गैस पहुंच जाती है, छींके और खांसी जैसी गंभीर समस्या शुरू हो जाती है. कई बार यह खतरनाक साबित हो जाती है.

ये भी पढ़ें :

Video: चीन की सत्ता पलट की अफवाहें खत्म, एक कार्यक्रम में पहुंचे Xi Jinping

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com