ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले की एक फैक्ट्री में झींगा प्रसंस्करण संयंत्र की एक इकाई से देर रात अमोनिया गैस लीक (Ammonia Gas Leak) हो गई. इसके चलते यहां काम करने वाले 38 मजदूर बीमार पड़ गये. बीमार हुए सभी मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि कुछ कर्मचारियों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक बालासोर की एक झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से 38 लोग अस्वस्थ हो गए. सभी को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बालासोर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि गैस शाम को लीक हुई थी.
Odisha | 28 workers, many of them women, fell ill after inhaling ammonia gas that leaked from a unit of a leading prawn processing plant in Balasore district yesterday pic.twitter.com/zqY65HKQzb
— ANI (@ANI) September 29, 2022
कितनी खतरनाक है अमोनिया गैस
बता दें कि अमोनिया गैस का दुनिया भर में सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है. इसकी गंध बहुत तेज और हानिकारक होती है. अमोनिया, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से मिलकर बनता है. इस गैस के फैलने से लोगों की आंखों में जलन होती है. साथ ही सांस लेने में दिक्कत होती है.अमोनिया गैस से आंख, नाक और गले में जलन होती है, जिस किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंदर अमोनिया गैस पहुंच जाती है, छींके और खांसी जैसी गंभीर समस्या शुरू हो जाती है. कई बार यह खतरनाक साबित हो जाती है.
ये भी पढ़ें :
- 6 साल बाद जागी MP पुलिस! मंच से PM को कहे गए थे अपशब्द, शिकायतकर्ता को अब बुलाया बयान दर्ज कराने
- निया गांधी से आज मिलेंगे अशोक गहलोत, इस्तीफा देने के 'मूड' में नहीं! 10 बड़ी बातें
- देश को मिला नया CDS, बिपिन रावत की मौत के 9 महीने बाद ले. जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान की नियुक्ति
Video: चीन की सत्ता पलट की अफवाहें खत्म, एक कार्यक्रम में पहुंचे Xi Jinping
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं