शहर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दौरे के वक्त अरुणाचल प्रदेश को एक 'विवादित क्षेत्र' के तौर पर दिखाने वाले एक कथित परचे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की कांग्रेस की मांग के कुछ घंटों बाद गुजरात सरकार ने सोमवार रात कहा कि नक्शा चीन के साथ हस्ताक्षर वाले एमओयू का हिस्सा नहीं है।
जारी बयान में राज्य सरकार ने कहा, 'नक्शा गुआंगडोंग प्रांत और गंआंगझू सिटी की जगहों को दिखाता है। नक्शे को लेकर न तो गुजरात सरकार के किसी अधिकारी ने हस्ताक्षर किए हैं और न ही गुजरात सरकार ने इसकी अनुशंसा की।'
बयान में कहा गया, 'नक्शा जगह और अन्य आंकड़े को दिखाता है जैसे कि भौगोलिक क्षेत्र, आबादी आदि। नक्शा एमओयू का हिस्सा नहीं था।'
लगातार चीनी घुसपैठ पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर हमला तेज करने के बाद यह स्पष्टीकरण आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं