विज्ञापन

ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के लिए अब नहीं होना होगा परेशान, ऐसे मिलेगा पावरबैंक

Power Bank in Train : ट्रेन में अक्सर मोबाइल का चार्ज समाप्त हो जाता है. इसके बाद इसे चार्ज करने के लिए बड़ी मिन्नतें करनी पड़ती हैं. कारण हर प्वाइंट पर तीन-चार लोग दावा जताते रहते हैं. अब इससे राहत मिलेगी...

ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के लिए अब नहीं होना होगा परेशान, ऐसे मिलेगा पावरबैंक
पावरबैंक की सबसे पहली सुविधा साहिबाबाद आरआरटीएस पर उपलब्ध है.

एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि नमो भारत ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अब 50 रुपये से शुरू होने वाली किराये की योजना के साथ पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं. ऐसी पहली सेवा अब साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर उपलब्ध है. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, विभिन्न स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधाएं शुरू करने की भी योजना है और इसकी तैयारी चल रही है.

रेंटल पावर बैंक आईफोन, माइक्रो यूएसबी और सी-पोर्ट कनेक्शन सहित विभिन्न उपकरणों को समायोजित करने के लिए तीन प्रकार के चार्जिंग पिन से सुसज्जित है.

इसका किराया मात्र 50 रुपये होगा, वहीं वार्षिक किराया 1,199 रुपये होगा. यात्री पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और इसे अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं. बयान में कहा गया है कि इस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशनों पर विशेष स्वचालित मशीनें लगाई जा रही हैं.

यात्री इन मशीनों से पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और इसे पूरे एनसीआर में किसी भी समान मशीन पर वापस कर सकते हैं. यह सुविधा मोबाइल फोन चार्जिंग की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करती है और आज के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करती है. इस सेवा का जल्द ही अन्य आरआरटीएस स्टेशनों पर भी विस्तार किया जाएगा. नमो भारत ट्रेन का संचालन और प्रबंधन 'डीबी-आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया' द्वारा संभाला जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com